Breaking Posts

Top Post Ad

बीटीसी 2014 चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित

परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर ने बीटीसी 2014 द्विवर्षीय पाठ्यक्रम वर्ष 2017 चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया। इस परीक्षा में सफल प्रशिक्षुओं के प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है।

बीटीसी 2014 चतुर्थ सेमेस्टर के लिए 43507 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। नौ को परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़ा गया था जबकि 19 अनुपस्थित थे। 187 का परीक्षा परिणाम अभी अपूर्ण है। 11322 प्रशिक्षु अनुत्तीर्ण रहे जबकि 31970 उत्तीर्ण किए गए हैं। परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर प्रशिक्षु छह नवम्बर से आंदोलित थे। इनके द्वारा परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया जा रहा था। 27 नवम्बर से प्रशिक्षुओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। इनका कहना था कि अगर परिणाम घोषित नहीं होता है तो वे दिसंबर में संभावित 68500 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook