Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब यूपी बोर्ड के प्रायोगिक परीक्षा के अंक होंगे ऑनलाइन, अपर सचिव ने जारी किये दिशा-निर्देश

इलाहाबाद: यूपी बोर्ड तकनीक से कदमताल करते हुए एक कदम और आगे बढ़ा है। हाईस्कूल व इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में इस वर्ष से परीक्षकों को ऑनलाइन ही परीक्षार्थियों के अंक अपलोड करने होंगे।
अपर सचिव डा. प्रदीप कुमार सिंह ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी, जो दोनों चरणों की परीक्षा पूरी होने तक जारी रहेगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने 2018 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही जारी कर चुका है। परीक्षाएं दो चरणों में हो रही हैं। पहला चरण 15 से 29 दिसंबर व दूसरा 30 दिसंबर से 13 जनवरी तक चलेगा। परीक्षा के लिए परीक्षकों का सत्यापन इन दिनों अंतिम चरण में है। परीक्षकों की सूची भी इस बार ऑनलाइन जारी करने की है। इस बीच बोर्ड ने तकनीक का साथ लेते हुए एक और कदम बढ़ाया है। 1इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में 50 फीसद अंक की आंतरिक परीक्षा प्रधानाचार्य और इतने ही अंक का इम्तिहान वाह्य परीक्षक लेंगे, जबकि हाईस्कूल की परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन यानी प्रोजेक्ट कार्य के तहत होगी। वहीं, व्यक्तिगत व संस्थागत परीक्षार्थियों की खेल व शारीरिक शिक्षा की परीक्षा भी अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश हुए हैं।

बोर्ड के अपर सचिव डा. सिंह ने बताया कि पहली बार बोर्ड प्रशासन ने निर्णय लिया है कि प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। हर कालेज के प्रधानाचार्य को यूजर आइडी व पासवर्ड दिया गया है वह खुद व परीक्षक उसी का उपयोग करके वेबसाइट पर अंक अपलोड करेंगे। इसके लिए परिषद की वेबसाइट 15 दिसंबर को क्रियाशील की जाएगी, जो परीक्षा की समाप्ति तक खुली रहेगी। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अंक भेजने आदि में विलंब न हो। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र पर इसके लिए संपर्क करें। उन्होंने बताया कि मंडलवार प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजा जा चुका है, उसी के अनुरूप परीक्षाएं कराई जाएं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates