Advertisement

दारोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा हर पाली में अलग-अलग होगा प्रश्नपत्र, नहीं होगा कोई प्रश्न रिपीट

लखनऊ : दारोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में हर पाली में प्रश्नपत्र अलग होगा। एक पाली में दिए गए प्रश्न दूसरी पाली के प्रश्नपत्र में रिपीट नहीं होंगे। इसके साथ ही परीक्षा को लेकर कई स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षा केंद्रों के कंप्यूटर में किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त सॉफ्टवेयर भी नहीं होगा।

दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड विभिन्न स्तर पर सतर्कता बरत रहा है। बताया गया कि परीक्षा प्रारंभ होने से 20 मिनट पहले ही प्रश्नपत्र को संबंधित सेंटर पर ऑनलाइन किए जाने की योजना है। ताकि किसी स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो सके। इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की चेकिंग के लिए उसी निजी सिक्योरिटी एजेंसी को लगाया जाएगा, जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा क्लीन चिट दी जाएगी। इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर डिप्टी एसपी व इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। साइबर सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, छह दिसंबर को ही परीक्षा संचालित करा रही कंपनी अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र का डाटा भर्ती बोर्ड की वेबसाइड पर अपलोड करेगी। जिसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन अपने प्रवेशपत्र हासिल कर सकेंगे। 12 से 22 दिसंबर के बीच संचालित होने वाली दारोगा भर्ती परीक्षा के लिए साइबर सिक्योरिटी को लेकर पूरे बंदोबस्त कर लिए गए हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news