डेढ़ साल से गैरहाजिर शिक्षामित्र को नोटिस

फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में महीनों से शिक्षक गायब चल रहे हैं। मगर विभाग अंजान बना है। डेढ़ साल से गैर हाजिर चल रहे एक शिक्षामित्र को बीएसए ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।


एका ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर द्वितीय में कार्यरत शिक्षामित्र गुड्डू खां 16 जुलाई 2016 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। उससेे पूर्व भी शिक्षामित्र ने अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र भी नहीं दिया। वहीं, शिक्षामित्र के खिलाफ डीएम कार्यालय में शिकायत हुई है कि उन्होंने फर्जी अभिलेखों के दम पर नौकरी हासिल की है। बीएसए ने नोटिस जारी कर एक फरवरी को मय अभिलेखों के साथ उपस्थित होने के निर्देश जारी किए हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 31 मार्च को जिले में छह प्रधानाचार्य सहित 29 शिक्षक सेवानिवृत्त हो जाएंगे। पाली इंटर कॉलेज, कमला नेहरू स्कूल, आदर्श स्कूल जसराना, बीडीएम स्कूल शामिल हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को समय से पेंशन प्रकरण स्वीकृत कराने की मांग की है।
sponsored links: