UPPSC: पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 2017 की तारीख बढ़ाने की मांग

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 2017 की तैयारी के लिए महज 57 दिन ही मिल पाने से अभ्यर्थी नाराज हैं। उप्र लोकसेवा आयोग में परीक्षा नियंत्रक से मिलकर परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग की है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें कम से कम 90 दिन का समय दिया जाए। आयोग ने इस पर विचार करने का वादा किया है। पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 का रिजल्ट 19 जनवरी को जारी किया गया, जबकि मुख्य परीक्षा की प्रस्तावित तारीख 17 मार्च पहले से ही कैलेंडर में तय है। गुरुवार को प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रशांत पांडेय के नेतृत्व में विकास सिंह, अनूप राय, सुनील सिंह आदि ने परीक्षा नियंत्रक से मुख्य परीक्षा तारीख बढ़ाने की मांग की।पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 2017 की तारीख बढ़ाने की मांग

sponsored links: