UPTET 2011 प्रशिक्षु शिक्षकों को नहीं मिल सकी मौलिक नियुक्ति, आज से बेमियादी अनशन होगा शुरू

इलाहाबाद : नौकरी पाने के लिए कई दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों व प्रतियोगियों ने 26 जनवरी से बेमियादी अनशन की तैयारी कर ली है। इसमें शिक्षा निदेशालय पर बैठे प्रशिक्षु शिक्षकों ने तो गुरुवार
से ही इसकी शुरुआत कर दी है।
स्कूलों में मौलिक नियुक्ति की मांग पर प्रशिक्षु शिक्षकों का बेमियादी अनशन दूसरी बार शुरू हुआ है। क्रमिक अनशन गुरुवार को जारी रहा। मोर्चा संयोजक विक्की खान ने कहा कि प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण प्रतियोगी छात्रों को अनशन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने सभी प्रतियोगी छात्रों से अनशन स्थल पर अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। मोर्चा कोर कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार पाल ने कहा कि शुक्रवार को सुबह ध्वजारोहण करने के बाद 11 बजे से बेमियादी अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

sponsored links: