यूपी बोर्ड की परीक्षा में इंटर अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र के एक
सवाल पर प्राइमरी शिक्षक भड़क गये हैं। 21 फरवरी की दूसरी पाली में आयोजित
इंटर अंग्रेजी द्वितीय की परीक्षा में पेपर कोड 117/2 323 (सीए) में बोर्ड
ने छात्र-छात्रओं से एक प्रश्न पूछा है जिसका हिंदी में मतलब है-‘प्राथमिक
स्कूल के शिक्षक की अपने कर्तव्य के प्रति कामचोरी (निकम्मेपन) का शिकायती
पत्र डीएम के नाम लिखें।’इस पेपर से लखनऊ समेत कई जिलों में परीक्षा कराई
गई। अब यह पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया है। खफा प्राइमरी शिक्षकों का
कहना है कि यह हमारे सम्मान पर हमला है। इसके द्वारा बच्चों में यह धारणा
बनाने की कोशिश हो रही है कि प्राइमरी के शिक्षक-शिक्षिकाएं कामचोर/निकम्मे
हैं। कुछ शिक्षक इसे अवमानना के रूप में लेते हुए हाईकोर्ट में याचिका
दायर करने की तैयारी कर रहे हैं।
ऐसे प्रश्न प्राइमरी शिक्षकों के सम्मान के खिलाफ है। बोर्ड व पेपर बनाने
वाले की हम निन्दा करते हैं। सरकार से निवेदन करते हैं कि जिम्मेदार लोगों
पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। -दीपक मिश्र, शिक्षक कोरांव
बोर्ड के प्रश्न का मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है।
प्रश्नपत्र तैयार करने वाले विशेषज्ञों के लिए स्पष्ट निर्देश रहते हैं कि
विवादित प्रश्न न पूछे जाएं। भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी। -नीना
श्रीवास्तव, सचिव-यूपी बोर्ड
sponsored links:
0 Comments