परीक्षा नियामक प्राधिकारी (PNP) ने टीईटी 2017 के विवादित प्रश्नों के मामले में हाईकोर्ट प्रश्नों के उत्तर समेत दाखिल किया 41 पेज काउंटर

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने टीईटी 2017 के विवादित प्रश्नों के मामले में हाईकोर्ट प्रश्नों के उत्तर समेत दाखिल किया 41 पेज काउंटर
*टी ई टी-2017 कोर्ट प्रकरण*


*मित्रो कल परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के लखनऊ खण्ड पीठ में इन्होंने अपना काउन्टर दाखिल कर दिया।जो की टी ई टी-2017 परीक्षा से संबंधित था।*

📌 *इनके द्वारा प्रमुख बाते जो काउन्टर में दी गयी की........*

📌 *प्रश्न पत्र को देखने का अधिकार हमे नही है।*

📌 *हमने मानक के अनुरूप प्रश्न दिये थे लेकिन ये प्रेस की, एजेंसी की गलती है।*

📌 *इन्होंने कई चरण में आपत्तियां ली व तर्क संगत उसका निस्तारण भी किया।*

📌 *अगर प्रश्न पत्र मानक के अनुरूप नही है।तो उसमे सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की कोई गलती नही। उसमे भी प्रेस एजेंसी*

✒✒✒ *निष्कर्ष*✒✒✒✒
*इस आधार पे प्रस्तुत काउंटर के आधार पे ये बात सामने निकल के आ रही है..........*

📌 *गलती प्रश्न पत्र में हुई है।काउंटर से स्पष्ट है।*

📌 *जवाबदेही किसी न किसी की तो तय होती है।........*

📌 *अगर इनवैलिड सीरीज या इनवैलिड रोल नंबर होता है।तो उसकी जवाबदेही उसका जिम्मेदार अभ्यर्थी होता है।*.... *(सचिवपरीक्षा नियामक)*

📌 *अगर OMR में गलती तो OMR भरने वाला गलत?????* *इसी स्तिथि में अगर प्रश्न पत्र में गलती तो उसका जिम्मेदार कौन??????*

📌 *प्रश्न पत्र मानक के अनुरूप नही.......ये भी काउंटर से स्पष्ट् है।*

📌 *इनके द्वारा गठित कमेटी(टेट प्रश्न निस्तारण हेतु) का अब तक कही स्पस्ट उल्लेख नही।*
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴 *ये तो रहा इनका काउंटर इन्होंने अपना पक्ष रखा और याची पक्ष ने अपना।*
🌹 *अब तक इस केस का निस्तारण इसलिए नही हो सका था की पी एन पी बहस नही कर रही थी।*
🌹 *दोनो पक्ष की दलील कोर्ट में पूरी हो चुकी है।*
🌹 *अब गेंद माननीय उच्च न्यायलय के पाले में है।......*
*जहा आज तक के सारे बहस में पी एन पी गलत साबित हुई है।जिसका प्रतिफल ये है की काउंटर में गलती मानते हुए अपनी गलती दुसरो के मत्थे मढ़ने का प्रयास हुआ है।*
🌹 *पी एन पी के द्वारा आज तक कोई आधिकारिक कमेटी नही गठित ( अब तक प्रस्तुत तथ्यों के आधार पे)*
🌹 *जवाबदेही तो तय करनी पड़ेगी जब इनवैलिड OMR हो तो आप बच सकती है (PNP) लेकिन यहां आपके द्वारा कराया गया प्रश्नपत्र गलत है।*
------------*-------------*-------------*- *अब अंतिम निर्णय 26 फरवरी की बहस से तय होगा दोनो पक्ष अपना पक्ष रख चुके है।*

*आपका साथी*
*रवि पाण्डेय&विशाल*
























































































sponsored links: