Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समायोजन रद होने के बाद दिवंगत शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि

लखनऊ (जेएनएन)।  शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त करने के बाद में बड़ी संख्या में शिक्षामित्रों की जान चली गई। आज ऐसे ही विभिन्न कारणों से दिवंगत शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उनकी याद में शोकसभा की गई। मोमबत्तियां जलाईं गई। उल्लेखनीय है कि समायोजन रद होने से आहत होकर अब तक उत्तर प्रदेश में 427 शिक्षामित्र दिवंगत हो चुके हैं। इसमें कुछ ने आत्महत्या की तो कुछ का हृदयगति रूकने से देहांत हो गया।  शिक्षामित्रों की श्रद्धांजलि  उत्तर-प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ एवं संयुक्त समायोजित शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार शिक्षामित्रों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। हरदोई में जिलाध्यक्ष मनीराम राजपूत ने बताया कि 25 जुलाई को उच्चतम न्यायालय द्वारा शिक्षा मित्रों की समायोजन निरस्त कर दिया गया था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आप लोग संगठन का सहयोग कीजिए। संगठन के आवाहन पर आएं। सहयोग करें जिससे संगठन को मजबूती मिल सके। उपाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कहा कि न्यायालय व संसद दोनों जगह लडऩा होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षामित्र मौजूद रहे।
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts