वास्तविक कोर्ट अपडेट: शिक्षामित्रों और टीईटी {UPTET 2017} के विवादास्पद प्रश्नों के सम्बन्ध में

 *वास्तविक कोर्ट अपडेट*:-

➡ *दिनांक - 22 फरवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में टीईटी - 2017 के 21 विवादास्पद प्रश्नों को लेकर लखनऊ खण्ड पीठ के आदेश के क्रम में पूनम सिंह व अन्य एवं समस्त कनेक्टेड
सभी योजित याचिकाओं की सुनवाई व बहस कोर्ट संख्या - 18 में जज श्री महेश चन्द त्रिपाठी जी की सिंगल बेंच पर होगी* ➡ *दिनांक - 22 फरवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में शाही जी के द्वारा योजित याचिका उत्तराखंड के आधार पर 137000/- समायोजित शिक्षामित्रों को राहत दिलाने को लेकर निर्णायक फाइनल सुनवाई व बहस कोर्ट संख्या-18 में जज श्री महेश चन्द त्रिपाठी जी की सिंगल बेंच में होगी*
➡ *दिनांक - 26 फरवरी को लखनऊ खण्ड पीठ में टीईटी - 2017 के 21 के विवादास्पद प्रश्नों को लेकर निर्णायक फाइनल सुनवाई व बहस कोर्ट संख्या - 23 में उक्त कोर्ट के वरिष्ठ जज श्री राजेश सिंह चौहान जी की सिंगल बेंच में होगी*
➡ *सम्भावित दिनांक - 28 फरवरी को लखनऊ खण्ड पीठ में सिद्धार्थ नगर टीम के द्वारा योजित याचिका 1,24000/- को लेकर सुनवाई व बहस हो सकती है*
➡ *दिनांक  05 मार्च को इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की पूर्ण पीठ में लिखित परीक्षा को निरस्त कराने व परीक्षा में पासिंग मार्क को हटाने को लेकर पुनः निर्णायक फाइनल सुनवाई व बहस कोर्ट संख्या - 01 में होगी* जिसमें 20 वां संशोधन में पुनः संशोधन होने की पूर्ण संभावना है
उक्त जानकारी के साथ
जय महाकाल
प्रदीप पाल
जनपद - इलाहाबाद
sponsored links: