Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोर्ट अपडेट: 68500 भर्ती लिखित परीक्षा को निरस्त कराने व परीक्षा में पासिंग मार्क को हटाने को लेकर सुनवाई टली, अब अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना

*कोर्ट अपडेट:-*
📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌
*जैसा कि आज दिनांक - 12 मार्च को इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की पूर्ण पीठ में लिखित परीक्षा को निरस्त कराने व परीक्षा में पासिंग मार्क को हटाने को लेकर सुनवाई होनी थी,* *
लेकिन अब लंच बाद अपरान्ह 03 बजे भी नहीं होगी क्योंकि आज सुबह ही पक्ष की अधिवक्ताओं ने उक्त केश को मेंशन करवाने की अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने उक्त अर्जी को स्वीकार करते हुए उक्त समय सुनिश्चित कर दिये थे, और लंच बाद मुख्य न्यायाधीश की पूर्ण पीठ न बैठने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई है और अब अगले सप्ताह होने की संभावना है, जिसकी अगली निर्णायक सुनवाई तिथि इसी सप्ताह में पता हो जाएगा*
उक्त अपडेट के साथ
*जय महाकाल*
प्रदीप पाल
जनपद - इलाहाबाद

*जैसा कि आज दिनांक - 12 मार्च को इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की पूर्ण पीठ में लिखित परीक्षा को निरस्त कराने व परीक्षा में पासिंग मार्क को हटाने को लेकर सुनवाई होनी थी,* *लेकिन अब लंच बाद अपरान्ह 03 बजे भी नहीं होगी क्योंकि आज सुबह ही पक्ष की अधिवक्ताओं ने उक्त केश को मेंशन करवाने की अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने उक्त अर्जी को स्वीकार करते हुए उक्त समय सुनिश्चित कर दिये थे, और लंच बाद मुख्य न्यायाधीश की पूर्ण पीठ न बैठने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई है और अब अगले सप्ताह होने की संभावना है, जिसकी अगली निर्णायक सुनवाई तिथि इसी सप्ताह में पता हो जाएगा* *व टेट 2017 के केस की सुनवाई कल होगी* *व हमारी टीम द्वारा अशोक खरे के माध्यम से उत्रराखन्ड मैटर व समान कार्य समान वेतन पर दाखिल याचिका की सुनवाई भी कल होगी*
आपका साथी दिनेश कुमार
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts