मुख्य न्यायधीश ने 68500 शिक्षक भर्ती मामला सुनकर, फैसला देने वाली पीठ को सौंपा

*मुख्य न्यायधीश ने शिक्षक भर्ती मामला सुनकर, फैसला देने वाली पीठ को सौंपा।*
मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप द्वारा शिक्षामित्रों के पदों पर होने वाली 68500 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगवाने के लिए दाखिल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की।
चूंकि शिक्षामित्रों को खुली भर्ती के तहत पुनः आवेदन करने का फैसला आ चुका है इसलिए इस प्रकरण पर फैसले में कोई बदलाव फैसला देने वाली बेंच ही दे सकती है। *अतः सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली बेंच ने इस पर निर्णय देने के लिए फैसला देने वाली पीठ को केस हस्तांतरित कर दिया है।*
मिशन ग्रुप अपनी रणनीति में कामयाब रहा। उम्मीद है इसी सप्ताह इस मामले सकारात्मक परिणाम सामने आए।
*कल होने वाली हमारे मुख्य मामले की सुनवाई को माननीय मुख्य न्यायधीश की बेंच ने स्थगित कर दिया है। मुख्य मामला ये है कि शिक्षामित्रों को शिक्षकों के समान वेतन और सुविधाएं दी जाएं। इस पर सुनवाई भर्ती मामले पर निर्णय आ जाने के बाद होगी।*
*आप लोग हिम्मत और हौसला बनाये रखे। एमएससी ग्रुप ने सफलता के अगले पड़ाव पर कदम रख दिया है।*
★लड़ने वाले ही जीतते हैं।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप, यूपी।।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments