इलाहाबाद : उप्र लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 आठ अप्रैल को कराएगा। इसके लिए 21 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। आयोग ने जिलों से केंद्रों की सूची मांगी है।
आरओ-एआरओ के 465 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी जोर शोर से चल रही है। विभिन्न विभागों से अधियाचन आने पर पदों की संख्या बढ़ भी सकती है। इसमें पांच लाख से अधिक प्रतियोगियों ने आवेदन किया है। लिखित परीक्षा के लिए कई जिलों से केंद्रों का प्रस्ताव आयोग को मिल चुका है। आयोग के सचिव जगदीश ने कहा कि सभी जिलों से सूची आने के बाद आयोग के अधिकारी जाकर परीक्षा केंद्रों का सत्यापन करेंगे। 2018 में प्रस्तावित परीक्षाओं में चूंकि अब तक तीन परीक्षा आयोग से टल चुकी है इसलिए आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा पर भी असमंजस की स्थिति पर सचिव का कहना है कि परीक्षा नियत समय पर होगी।
sponsored links:
0 Comments