गजरौला: प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने बेसिक शिक्षामित्रों को सात माह का मानदेय शीघ्र दिलाने की मांग उठाई है।
जिलामंत्री विवेक कुमार त्यागी के आवास पर हुई संघ की बैठक में बेसिक
शिक्षामित्रों को सात माह का मानदेय नहीं मिलने पर चर्चा की गई। जिलामंत्री
ने कहा कि सात माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण शिक्षामित्र आर्थिक तंगी
से जूझ रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र मानदेय दिलाने की
मांग की। शीघ्र मानदेय नहीं मिलने पर आंदोलन को चेताया है। अन्य वक्ताओं ने
प्रदेश सरकार पर अपने संकल्प वादा नहीं निभाने का आरोप मढ़ा।
बैठक में योगेश भड़ाना, अमित गिल, संजीव चौधरी, मौलाना इस्लाम खान, सचिन
गुप्ता, जसराम ¨सह, सुधीर कुमार, असलम, चतेंद्रपाल, चैनसुख, सोमपाल, पंकज,
वरुण, सुरेंद्र, भावना, नीशू, कमल ¨सह, हरीशबाला आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
0 Comments