इलाहाबाद : सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डा. वेदपति
मिश्र ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजकर नाराजगी जताई है कि
शिक्षामित्रों व अंशकालिक अनुदेशकों आदि के मानदेय की रिपोर्ट अक्सर विलंब
से मिल रही है इससे भुगतान निर्गत करने में विलंब हो रहा है।
उन्होंने
निर्देश दिया कि बीएसए हर माह की 25 तारीख तक मानदेय पाने वालों की
उपस्थिति हर हाल में भेज दें। यदि आगे से तय समय पर उपस्थिति नहीं मिलेगी
तो संबंधित को पूरे माह का वेतन निर्गत किया जाएगा।
sponsored links:
0 Comments