Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षकों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के शिक्षक अब छुट्टी के लिए प्रार्थनापत्र नहीं देंगे। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाएंगे। विभाग अब एक एप्प तैयार कर रहा है। वे इस एप्प के जरिए छुट्टी के लिए आवेदन करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग एक पोर्टल (betleves.com) भी विकसित कर रहा है। इस पर सभी शिक्षकों के बारे में विस्तृत जानकारी होगी।


बेसिक शिक्षा विभाग में छुट्टी को लेकर काफी अनियमितता है। छुट्टी पास कराने के लिए पैसा लेने की शिकायत आती है। कभी-कभी शिक्षक छुट्टी का आवेदन देकर चले जाते हैं। यदि निरीक्षण में कोई अधिकारी आए तो आवेदन प्रस्तुत कर दिया जाए। अगर नहीं आवेदन फाड़ दिया जाता है। इन्हीं अनियमितताओं को रोकने के लिए छुट्टी स्वीकृत करने की प्रक्रिया को आनलाइन बनाया जा रहा है। इस बारे में अपर शिक्षा निदेशक की ओर से आदेश जारी हो गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह व्यवस्था जल्द ही लागू हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Facebook