जासं, सैदपुर : सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजन रद किए जाने के बाद परेशान हो
चुके प्रदेश भर के शिक्षामित्रों को एकजुट करने की तैयारी शुरू हो चुकी
है। इस दिशा में शिक्षामित्र आम मंच की प्रदेश अध्यक्ष उमा यादव प्रदेश के
लगभग सभी गुटों का समर्थन ले चुकी हैं और उनके हक की लड़ाई में जुट गई हैं।
गुरुवार को नगर स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र सभागार में हुए उनके क्षेत्र के
शिक्षामित्रों संग हुए कार्यक्रम में उन्होंने इस बाबत बताया। कहा कि एक को
छोड़कर प्रदेश भर के संगठन उनके साथ आ गए हैं और समायोजन के लिए आर पार की
लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर दिवाकर ¨सह यादव, प्रशांत पांडेय, अखिलेश, विजय
पटेल, अरविन्द यादव, इंद्रकेश ¨सह, नीतू कुमारी, सुनीता यादव, प्रेमा किरण,
भारती आदि मौजूद थे।
0 Comments