राजकीय शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया हेतु वेबसाइट अभी तैयार नहीं, शिक्षा निदेशक ने जिलों से माँगा था रिक्त पदों का ब्यौरा

इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय कालेजों में शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है। विभागीय मंत्री ने 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लेने का निर्देश दिया था लेकिन, अभी वेबसाइट ही शुरू नहीं हो सकी है। इससे शिक्षकों में ऊहापोह का माहौल है। कुछ दिन पहले ही जिलों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा गया है। कहा जा रहा है कि इस माह के अंत तक यह प्रक्रिया शुरू होने के आसार हैं।
1ज्ञात हो कि राजकीय हाईस्कूल व इंटर कालेजों के शिक्षकों से शैक्षिक सत्र 2018-19 में तबादले के लिए 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लेने की तैयारी थी। तबादले के लिए विद्यालयों को जिला या तहसील मुख्यालय से दूरी के आधार पर तीन जोन में बांटा गया है। स्थानांतरण शिक्षकों की वरीयता, मानक और गुणांक के आधार पर होने हैं। उप मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बीती 17 अप्रैल को चालू शैक्षिक सत्र में राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के शिक्षकों की स्थानांतरण नीति को मंजूरी दी थी। नीति जारी होने के बाद शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने जिलों के डीआइओएस व मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है। जिलावार रिक्त पद अभी वेबसाइट पर फीड हो रहे हैं, यह कार्य पूरा होने के बाद ही प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में तबादला आवेदन अब मई माह में ही होने के आसार हैं। तबादला सूची जून में जारी करके शिक्षक जुलाई में नई जगहों पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।