Advertisement

काउंस¨लग से नियुक्त किए गए 83 शिक्षक

 जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत आमद दर्ज कराने वाले 83 शिक्षकों की रविवार की नियुक्ति को काउंस¨लग हुई। गठित टीम ने 79 महिला शिक्षकों को पहले कांउसंलिग का मौका दिया। चार पुरुष शिक्षकों का बाद में नंबर आया।

अंतरजनपदीय तबादले के तहत यहां आए शिक्षकों की सुबह 11 बजे से काउंस¨लग शुरु हुई। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजय कुमार शर्मा, बीएसए राकेश कुमार तथा वरिष्ठ प्रवक्ता रामप्रवेश ने शाम तक सभी शिक्षकों को उनके मनपसंद के स्कूलों को भेज दिया गया। नहीं खुल सके 64 एकल विद्यालय


जनपद से 389 शिक्षकों के तबादले से 146 विद्यालय एकल और पुवायां में एक बंद हो गया था। अंतरजनदीय तबादले के तहत जनपद में आए 83 शिक्षकों से बंद विद्यालय समेत 82 एकल विद्यालय भी खुल गए। लेकिन 64 एकल विद्यालयों में दूसरे शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो सकी।

UPTET news