बलरामपुर : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने
पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार
शुक्ल को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने कहाकि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब सांसद थे तो उन्होंने पुरानी पेंशन की
आवश्यक्ता व महत्ता पर पूर्ण सहमति जताते हुए तत्कालीन सरकार को इसे बहाल
रखने के लिए पत्र भी लिखा था। अब वह स्वयं सूबे के मुखिया हैं। शिक्षकों की
पुरानी पेंशन बहाली के लिए उन्हें ऐतिहासिक निर्णय लेने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री को याद दिलाने के लिए ज्ञापन दिया गया है। यदि मांगों पर विचार
नहीं किया गया तो 30 जुलाई को गोरखपुर में सीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।
प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, राजेंद्र प्रसाद गुप्त, तुलाराम गिरि,
रामचंदर मिश्र, मसूद आलम अंसारी, चंद्रेश मिश्र, रज्जन लाल, सत्यप्रिय,
पंकज श्रीवास्तव, बलवीर ¨सह, बीनू, प्रेमकुमार आर्य, आनंद कुमार यादव,
विकास कुमार मौजूद रहे।