Advertisement

लखनऊ कोर्ट अपडेट: 12460 शिक्षक भर्ती जनपद ज़ीरो विशेष मामले में आज कोर्ट में नम्बर ना आने के कारण सुनवाई नही हो सकी

लखनऊ कोर्ट अपडेट
आज सुबह केस मेंशन करवाने पर जज साहब ने केस को डेली रूटीन में सुनने को कहा , और इसके अतिरिक्त स्टे मटर 3 बजे से सुनने को कहा ।

लंच के बाद फ्रेश केस खत्म होने के बाद 2:30 पर एडिशनल लिस्ट उठाई गई ,
और कोर्ट का समय समाप्त होने तक 9 केस ही सुने गए , अपना केस 11 पर लगा था ।
हमारा वकीलों का सारा पैनल  3 बजे से कोर्ट रूम में ही मौजूद रहा , और साथ ही साथ दोपहर से गणेश सर भी कोर्ट रूम में मौजूद रहे ।
3:45 पर एडवोकेट जनरल साहब (AG) कोर्ट में आये और कालिया सर के साथ केस डिसकस भी किया , उस समय केस नंबर 9 चल रहा था ।
लेकिन नंबर ना आ पाने के कारण , *AG साहब और वरिष्ठ अधिवक्ता एस के कालिया जी ने केस को विधिवत मेंशन करवाया* , और जज साहब ने केस की गंभीरता को समझते हुए केस को 18 जुलाई को लंच के बाद सुनने के लिए लगाया ।
कोर्ट टीम का कार्य आज बहुत ही सराहनीय रहा , हमारे साथ देव प्रकाश पटेल , आशीष लोहिया , दिलीप वर्मा , ऋषि कटियार , मोहित द्विवेदी और मैं - मोहम्मद एहतेशाम मौजूद रहे ।
*अब हमारा केस 18-7-2018 को कोर्ट नंबर 23 में लंच कर बाद एडिशनल लिस्ट में प्रार्थमिकता के साथ आएगा ।*
*नोट* : हमारी टीम लगातार केस पर काम करने के लिए लखनऊ में मौजूद रहेगी , और 18 कि तैयारी करवाएगी.

UPTET news