राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 31 जुलाई को राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) लेवल- 2 के परीक्षा के नतीजे घोषित किए. इसके बाद ही प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने लेवल-2 शिक्षक भर्ती के लिए 28,000 पदों पर वैकेंसी निकाली है. शिक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए 3 अगस्त से 23 अगस्त 2018 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान, डायरेक्टर, बीकानेर ने टीएसपी एरिया और नॉन टीएसपी एरिया के लिए विभिन्न विषयों में टीचर सामान्य शिक्षा और विशेष शिक्षा के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET 2017) परीक्षा के रिजल्ट जारी करने पर राजस्थान हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी थी. हाईकोर्ट के रिजल्ट जारी करने से बैन हटाने के बाद RBSE अपनी अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in रिजल्ट जारी कर दिया. इस साल REET 2018 लेवल-2 की परीक्षा में 7.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
पद नाम
टीचर (3rd grade) लेवल -II
कुल पदों की संख्या
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कुल 28,000 पदों पर भर्ती निकाली है.
वैकेंसी डिटेल- नॉन टीएसपी एरिया (विषय के अनुसार)
अंग्रेजी
3rd-ग्रेड शिक्षक सामान्य शिक्षा- लेवल -II - 9178 पद
3rd-ग्रेड शिक्षक विशेष शिक्षा- लेवल -II - 268 पद
हिंदी
3rd-ग्रेड शिक्षक सामान्य शिक्षा- लेवल -II - 4762 पद
3rd-ग्रेड शिक्षक विशेष शिक्षा- लेवल -II -138 पद
विज्ञान और गणित
3rd-ग्रेड शिक्षक सामान्य शिक्षा- लेवल -II - 5728 पद
3rd-ग्रेड शिक्षक विशेष शिक्षा- लेवल -II -172 पद
सामाजिक अध्ययन (Social Studies)
3rd-ग्रेड शिक्षक सामान्य शिक्षा- लेवल -II- 2800 पद
3rd-ग्रेड शिक्षक विशेष शिक्षा- लेवल -II- 100 पद
संस्कृत
3rd-ग्रेड शिक्षक सामान्य शिक्षा- लेवल -II- 623 पद
सिन्धी
3rd-ग्रेड शिक्षक सामान्य शिक्षा- लेवल -II- 55 पद
उर्दू
3rd-ग्रेड शिक्षक सामान्य शिक्षा- लेवल -II- 125 पद
वैकेंसी डिटेल- टीएसपी एरिया
विज्ञान और गणित
3rd-ग्रेड शिक्षक सामान्य शिक्षा- लेवल -II - 1361 पद
3rd-ग्रेड शिक्षक विशेष शिक्षा- लेवल -II -18 पद
हिंदी
3rd-ग्रेड टीचर सामान्य शिक्षा- लेवल -II - 586 पद
3rd-ग्रेड टीचर विशेष शिक्षा- लेवल -II -18 पद
संस्कृत
3rd-ग्रेड टीचर सामान्य शिक्षा- लेवल -II- 184 पद
सामाजिक अध्ययन
3rd-ग्रेड टीचर सामान्य शिक्षा- लेवल -II- 331 पद
3rd-ग्रेड टीचर विशेष शिक्षा- लेवल -II- 18 पद
उर्दू
3rd-ग्रेड टीचर सामान्य शिक्षा- लेवल -II- 25 पद
अंग्रेजी
3rd-ग्रेड टीचर सामान्य शिक्षा- लेवल -II - 1492 पद
3rd-ग्रेड टीचर विशेष शिक्षा- लेवल -II - 18 पद
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि: 03 अगस्त 2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 23 अगस्त 2018
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- आश्रम पद्धति के स्कूल के शिक्षकों का वर्तमान वेतनमान/मानदेय
- वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय की पहली किस्त अक्टूबर में, यह होगा सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य का मानदेय