Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों के मुद्दे पर विपक्षी दलों का समर्थन जुटा रही है 'आप'

लखनऊ आम आदमी पार्टी शिक्षामित्रों के मुद्दे पर विपक्ष से समर्थन जुटाने की कोशिशों में लगी है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह यूपी के शिक्षामित्रों के मुद्दे पर विपक्षी दलों का समर्थन जुटा रहे हैं।
संजय सिंह ने राज्यसभा में शिक्षामित्रों का मुद्दा रखा। इसके बाद शिक्षामित्रों के आंदोलन की अगुआई कर रहीं उमा देवी की कांग्रेस नेता पीएल पुनिया, राज बब्बर समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात कराई।


संजय सिंह ने उमा की पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, सपा नेता रामगोपाल यादव, एनसीपी नेता वंदना चव्हाण, आरजेडी नेता मनोज झा, सीपीआईएम नेता केके राजेश और टीडीपी नेता सीएम रमेश से मुलाकात करवाई और समर्थन मांगा। आप प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विपक्षी दलों के नेताओं ने आंदोलन को समर्थन देने की बात कही है।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उमा देवी के साथ एचआरडी मंत्री प्रकाश जावडेकर से भी मुलाकात कर समाधान की मांग की।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts