Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

काउंसि¨लग में उमड़ी शिक्षकों की भीड़, 50 ने दी आपत्तियां

 देवरिया: परिषदीय विद्यालयों में सरप्लस शिक्षकों के जनपद के भीतर समायोजन के लिए सदर बीआरसी पर काउंसि¨लग की गई। पहले दिन 137 शिक्षकों ने आफलाइन सीट लाक किया।
वहीं 52 से अधिक शिक्षकों ने विषय व ज्वाइन आदि को लेकर बीएसए से आपत्ति दर्ज कराई। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सोमवार तक सर्विस बुक में दर्ज सूचनाओं से मिलान कर आपत्तियों पर आख्या उपलब्ध कराने को कहा है। वहीं शेष शिक्षकों की काउंसि¨लग मंगलवार को होने की उम्मीद है।

जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक व छात्र अनुपात सही नहीं है। कई जगहों पर छात्रों की संख्या काफी कम है, लेकिन उसके अनुपात में अधिक शिक्षकों की तैनाती है। पिछले वर्ष सितंबर की छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों का जनपद के भीतर समायोजन की प्रक्रिया शुरू हुई है। शनिवार को ब्लाक के भीतर समायोजन के लिए सदर बीआरसी पर काउंस¨लग की गई, जिसमें 137 शिक्षकों ने आफलाइन सीट लाक किया। इसमें भाषा के 41, विज्ञान के 57 व सामाजिक विज्ञान के 39 शिक्षक शामिल हैं। इस दौरान 52 शिक्षकों ने बीएसए संतोष देव कुमार पांडेय से समायोजन के दौरान आपत्ति दर्ज कराई। एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक में 140 पदों पर समायोजन के लिए काउंसि¨लग कराई जाएगी। इसके लिए जल्द ही तारीख तय की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी डीएन चंद व शैलेंद्र कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद्र मिश्र व विनोद कुमार त्रिपाठी की अलग-अलग टीम ने काउंस¨लग की। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार सहयोग में लगे रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts