पीलीभीत : गांधी सभागार में शिक्षकों की काउंसलिंग के दौरान बीएसए के
ड्राइवर ने एक शिक्षिका के पति की पिटाई कर दी। इसके बाद ड्राइवर मौके से
फरार हो गया।
इस पर शिक्षकों ने हंगामा किया और काउंसलिंग का बहिषकार किया।
सदर विधायक ने मौके पर पहुंचकर शिक्षकों को उचित कार्रवाई का आश्वासन
दिया। जानकारी के अनुसार बीसलपुर ब्लॉक की शिक्षिका प्रीति गुप्ता अपने पति
नीरज गुप्ता के साथ आईं थी। आरोप है कि काउंसलिंग के दौरान सभागार में
पीलीभीत बीएसए डॉ इंद्रजीत प्रजापति से नीरज गुप्ता ने जानकारी के लिए कुछ
पूछा तो उनके निजी ड्राइवर पप्पू ने सबके सामने नीरज गुप्ता की पिटाई कर दी
और मौके से फरार हो गया। बीएसए ने इन आरोपों से इनकार किया है।
0 تعليقات