आलमबाग : सरकारी उपेक्षा के विरोध में शिक्षा मित्रों ने शनिवार को ईको
गार्डन परिसर में कैंडल मार्च निकाला। हालांकि, शिक्षा मित्रों को
धरना-प्रदर्शनस्थल से बाहर आने की कोशिश करता देख एसीएम तृतीय आनंद सिंह ने
रोक दिया।
शिक्षामित्र असोसिएशन की अध्यक्ष उमा देवी के अनुसार मांगों को
लेकर 18 मई से धरना चल रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे
हैं।
0 تعليقات