बागपत। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकर्ताओं ने डीआईओएस दफ्तर
में प्रदर्शन कर धरना दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन
डीआईओएस को सौंपा। सभी मांगों को ध्यान में रखकर कार्रवाई करने का आह्वान
किया।
शनिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रकाश शर्मा और जिला
मंत्री सतीश कुमार वर्मा के नेतृत्व में शिक्षक डीआईओएस दफ्तर पर एकजुट
हुए। यहां पर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने नारेबाजी की। उनकी मांग
समग्र शिक्षा अभियान को लागू कर वित्त विहीन विद्यालयों का सरकारी करण,
पुरानी पेशन बहाली, कैशलेश चिकित्सा प्रतिपूर्ति, नवयुवकों को रोजगार की
गारंटी, शिक्षा माफिया और भ्रष्ट शिक्षा अधिकारियों को जेल, तदर्थ,
व्यवसायिक कंप्यूटर शिक्षकों का विनियमितिकरण, अल्पसंख्यक विद्यालयों के
शिक्षक और कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा हेतु नियमावली बनाना, एकल
स्थानांतरण की प्रक्रिया का ऑनलाइन सरलीकरण, प्राइमरी के शिक्षकों का वेतन
भुगतान माध्यमिक शिक्षकों के साथ हो, राष्ट्रीय पेंशन योजना का पूर्ण
क्रियान्वयन किया जाए। इसमें कोषाध्यक्ष सुदेश भारती, प्रांतीय अध्यक्ष
उमेश चंद त्यागी, प्रांतीय मंत्री सुशील चौधरी, मंडलीय मंत्री देवेंद्र
सोलंकी, मेरठ के जिला मंत्री राजवीर सिंह, तेजवीर सिंह यादव, महिपाल सिंह
नैन, श्रीचंद चौहान, वीरेंद्र सिंह पंवार, प्रमोद विश्नोई, संजय शर्मा,
राजीव तोमर आदि रहे।
0 تعليقات