- प्राइमरी CTET परीक्षा में बीएड को शामिल करने को लेकर CBSE और NCTE से जवाब तलब , शीघ्र होगा मुकदमे का निस्तारण :देखें आर्डर कॉपी
- छात्राओं से अश्लीलता करने वाला शिक्षक गिरफ्तार: पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज, फरार हेड मास्टर भी मारपीट व अभद्रता में आरोपित
- ध्यान दें:- 9 अगस्त को आप सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को आकस्मिक अवकाश लेकर धरने पर चलना है,औऱ हर हाल में MDM संख्या शून्य देना है
- CTET 2018: सीटीईटी में बीएड को मान्य न किए जाने पर विज्ञापन को चुनौती
- शिक्षामित्रों के मामले में बेसिक शिक्षा सचिव को अवमानना की नोटिस: स्पष्टीकरण न देने पर अगली सुनवाई के दिन कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश
- PCS-J 2018: पीसीएस जे परीक्षा 2018 का नोटिफिकेशन जल्द
- 15 जिलों में आधार नामांकन 70 फीसदी से कम, इन जिलों के बीएसए से माँगा स्पष्टीकरण
- शिक्षामित्रों की तैनाती व जिले के अंदर समायोजन पूरा नहीं
- जिले के अंदर समायोजन व स्थानांतरण में नई नीति की जगह शिक्षकों की मुराद पूरी
शिक्षिका और शिक्षामित्र में हुआ प्यार
बताया गया है कि दूसरे जनपद की एक शिक्षका बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के दियोरिया में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। इसी गांव का निवासी सुरेंद्र नसीरपुर में शिक्षामित्र के तौर पर कार्य करता है। बताया गया है कि शिक्षिका और शिक्षामित्र के बीच प्यार हो गया। दोनों के घरवालों को इसकी जानकारी हो गई। बात दोनों के परिवारवालों को पता चली तो विवाद बढ़ गया। परिजनों ने पंचायत कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की। लेकिन, शिक्षिका का प्यार कम नहीं हुआ। पति ने पत्नी पर बंदिश लगाई और खुद शिक्षिका को स्कूल तक छोड़ने जाने लगा। जब शिक्षिका का पति उसे लेकर घर वापस आ रहा था तभी शिक्षामित्र ने रास्ते में स्कूटी रोकी और शिक्षिका को अपने साथ ले जाने के लिए कहा। लेकिन, शिक्षिका राजी नहीं हुई और पति ने विरोध किया तो शिक्षामित्र ने गोली चला दी। गोली लगने से शिक्षिका का पति घायल हो गया। इसके बाद कुछ दूर जाकर शिक्षामित्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पति को इलाज के लिए अस्पातल भेजा।
प्रेम प्रसंग का मामला बता रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि गांव वालों के अनुसार शिक्षिका और शिक्षामित्र के बीच प्रेम प्रसंग था। शिक्षिका अपने पति के साथ आ रही थी, तभी सुरेंद्र ने जबरन रजनी को साथ ले जाने की कोशिश की, जिसका शिक्षिका के पति ने विरोध किया, जिस पर सुरेंद्र ने गोली मार दी और अपने भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 تعليقات