Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कनिष्ठ सहायक-2016 भर्ती का परिणाम घोषित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शनिवार को कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) परीक्षा-2016 का परिणाम घोषित कर दिया। सपा शासन में 5277 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती में साक्षात्कार के बाद 4963 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
इनमें सामान्य वर्ग के 3214, अन्य पिछड़ा वर्ग के 919, अनुसूचित जाति के 781 और अनुसूचित जाति के 49 अभ्यर्थी हैं। सफल अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक आयोग की वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं। आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने बताया कि साक्षात्कार में लगभग दस हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सपा शासन में भी कुछ अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हो गए थे। उन सभी को नए सिरे से साक्षात्कार में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कटऑफ अंक भी वेबसाइट पर डाला गया है। अनारक्षित का अंतिम कटऑफ 68.50, अन्य पिछड़ा वर्ग का 66.50, अनुसूचित जाति का 46.50 और अनुसूचित जनजाति का 38.00 है। क्षैतिज आरक्षण के कटऑफ इससे अलग हैं। आयोग के सचिव डा. अरविंद कुमार चौरसिया के अनुसार विकलांगजन की श्रेणी में 80 पदों के सापेक्ष 38 योग्य अभ्यर्थी ही उपलब्ध हो पाए हैं। शेष 42 पद अग्रेनीत कर दिए गए हैं। इसी तरह भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के 172 पदों के सापेक्ष एक बी अभ्यर्थी उपलब्ध हो पाया।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts