फतेहपुर : इलाहाबाद-झांसी स्नातक क्षेत्र के विधायक डॉ. यज्ञदत्त शर्मा
शुक्रवार को कालपी जाते समय कुछ पल के लिए जिले में रुके। डाक बंगले के
निरीक्षण भवन में उन्होंने बेसिक शिक्षा की मौजूदा व्यवस्था को कटघरे में
खड़ा कर दिया। उन्होंने कहाकि संपूर्ण बेसिक शिक्षा अव्यवस्था के घेरे में
है।
विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। 65,000 शिक्षकों की नियुक्तियां
प्रारंभ की गई तो भारी गड़बड़ी सामने आई। शिक्षा के व्यवसायीकरण से आहत
स्नातक विधायक ने कहाकि अध्यापक पात्रता परीक्षा में एक आवेदक से पांच सौ
रुपये जमा कराए जाते हैं। एक प्रश्नपत्र के लिए 18 लाख आवेदकों के हिसाब से
नब्बे करोड़ रुपये जमा होंगे जो व्यवहारिक नहीं हैं। नौकरशाह और ताकतवर
लोग मिले हुए हैं। कहाकि हाईस्कूल परीक्षा में 6 प्रश्नपत्र होते हैं जबकि
इंटर में पांच प्रश्नपत्र होते हैं जिनमें क्रमश: 201 और 231 रुपये प्रति
छात्र जमा कराया जाता है इससे स्पष्ट है कि टीइटी परीक्षा में शुल्क की
घपले की पूरी संभावना है।डा. यज्ञदत्त शर्मा।
>>स्नातक विधायक ने व्यवस्था को कटघरे में खड़ा किया
>> शिक्षा के व्यावसायीकरण से आहत हो दर्ज कराया बयान
0 Comments