Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Kushinagar: प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने डीएम को सौंपा अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण समेत तीन मांगों से सम्बंधित ज्ञापन

कुशीनगर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्राथमिक शिक्षकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित अंतरजनपदीय स्थानांतरण समेत तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि मांगों को अनसुना किए जाने से परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।
सुदूर जनपदों से यहां कार्यरत शिक्षक अपने गृह जनपद में नहीं लौट पा रहे हैं जिससे अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने कहा कि पूर्व की स्थानांतरण प्रक्रिया में जब तीन वर्ष तक की सेवा वाले शिक्षकों का स्थानांतरण किया जा चुका है तो समय सीमा बढ़ाकर पांच वर्ष करने का कोई औचित्य ही नहीं है। कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए। संघ के जिला मंत्री धर्म प्रकाश पाठक ने कहा कि शिक्षक घर से दूर रहकर अपने परिवार की सामाजिक और घरेलू दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। चेताया कि यदि सरकार संगठन की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करेगी तो प्रांतीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान कोषाध्यक्ष, पंकज राय, अनवर सादात, पंकज यादव, परशुराम कन्नौजिया, संतोष यादव, प्रमोद यादव, विजय पासवान, विनय यादव, राजेश शुक्ला, संजय सिंह, तारकेश्वर मिश्र, धर्मेंद्र सिंह, संदीप राय, रणविजय सिंह, अनीस तिवारी, अवनीश सिंह, दुर्गा शंकर सिंह आदि थे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts