Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पर भर्ती के नहीं जारी हुए प्रवेश पत्र, परीक्षा को लेकर उहोपाह

15 दिसंबर को प्रस्तावित है असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा
प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय कॉलेजों में विज्ञापन संख्या-47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से तीन चरणों में लिखित परीक्षा प्रस्तावित है, लेकिन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) की ओर से अब तक प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
पहले यह परीक्षा 18 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन उस दिन शिक्षक पात्रता परीक्षा हो जाने के कारण असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई। आयोग ने परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया और 35 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती के लिए तीन चरणों 15 दिसंबर, पांच जनवरी और 12 जनवरी को परीक्षा आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया। 15 दिसंबर को विज्ञापन संख्या 47 के तहत 23 विषयों और विज्ञापन संख्या 46 के तहत एक विषय वाणिज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए परीक्षा होनी है, लेकिन आयोग ने अब तक अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र जारी नहीं किए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रवेशपत्र के लिए अभ्यर्थी आयोग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन वहां भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts