4 या 5 दिसंबर को जारी हो सकता है टीईटी 2018 का परिणाम

राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 का परिणाम 4 या 5 दिसम्बर तक आएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा है। 4 दिसम्बर की रात या 5 दिसम्बर की दोपहर तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर को ही टीईटी 2018 आयोजित की गई थी।
यह हुए बदलाव
  • सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर होगी।
  • इस बार परीक्षा में उत्तर पुस्तिका की जगह ओएमआर शीट पर होगी।
  • परीक्षा के परिणाम से पहले कट ऑफ निर्धारित नहीं की गई है।