प्रयागराज : यूपी टीईटी 2018 उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा का रिजल्ट घोषित, उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा में 188648 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, परीक्षा में 569515 अभ्यर्थी हुए थे सम्मिलित, जबकि 612930 अभ्यर्थियों हुए थे पंजीकृत.
: कल दोपहर 12 बजे तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर रिजल्ट होगा अपलोड.
UP TET result 2018 declared: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2018 के उच्च प्राथमिक स्तर ( UPTET 2018 Upper Primary Level Result 2018 ) का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। 18 नवंबर को दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित 5,69,515 अभ्यर्थियों में से 1,88,646 (33.12 प्रतिशत) पास हुए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी का परिणाम बुधवार को दोपहर बाद वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर देखा जा सकता है।
uptet result 2018 घोषित, लिंक upbasiceduboard.gov.in पर जारी हुआ