Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनुपस्थित अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को दी नोटिस

नौगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेनाथ प्रताप सिंह के निर्देश पर बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव ने विकास खंड के छह प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कार्य से अनुपस्थित मिले तीन अनुदेशकों और तीन शिक्षामित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही छुट्टी के प्रार्थना पत्र पर बिना तिथि अंकित किए गायब संकुल प्रभारी नीरज कुमार से स्पष्टीकरण मांगते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की है।
विद्यालयों से अध्यापकों के गायब मिलने की सूचना पर बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय झुमरिया का निरीक्षण किया। यहां शिक्षामित्र विमला देवी व उर्मिला देवी अनुपस्थित थीं। वहीं प्राथमिक विद्यालय भागलपुर के निरीक्षण में शिक्षामित्र मनोज कुमार दुबे अनुपस्थित मिले पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोदलपुर के निरीक्षण में अनुदेशक शमशेर बहादुर सिंह, नसीर अहमद, अमित और पारसनाथ 11 व 12 दिसंबर बिना छुट्टी लिए स्कूल से गायब थे। वहीं प्राथमिक विद्यालय अमदहा पर नियुक्त राजेश कुमार, शिक्षामित्र सतीशचंद्र गामा और चंद्रकला भी अनुपस्थित थे। इसके अलावा संकुल प्रभारी नीरज कुमार छुट्टी के प्रार्थना पत्र पर बिना तिथि अंकित किए गायब मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts