69000 शिक्षक भर्ती 2018: कल यूं देखें उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की Answer Key

UP 69000 shikshak bharti answer key: शासनादेश के मुताबिक 69000 पदों के लिए हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उत्तरमाला कल (8 जनवरी) जारी की जाएगी। इस पर 11 जनवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 जनवरी को संशोधित उत्तरमाला जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी तक आएगा।

यूं देखें 
- atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं।
- उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल में से अपने उत्तरों का मिलान करें।
69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में 27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। रविवार को प्रदेश के 800 केन्द्रों पर हुई परीक्षा में लगभग 21 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। लखनऊ में नेशनल डिग्री कॉलेज में एसटीएफ ने 9 सॉल्वर पकड़े हैं। इसका परिणाम 22 जनवरी को आएगा।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 4,31,466 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था लेकिन केवल 4,10,440 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। 21,026 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में 95.13 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।