Breaking Posts

Top Post Ad

69000 शिक्षक भर्ती: लिखित परीक्षा में पूछा गया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सवाल, पढ़ें परीक्षा में आए ये 5 सवाल

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लंबाई कितनी है से जुड़ा सवाल पूछा गया। इसके अलावा भारत की पहली इंजनरहित रेलगाड़ी तैयार हुई है। उसका नाम क्या है? जैसे सवाल भी परीक्षा में पूछे गए। इसके अलावा कुंभ और  90वें ऑस्कर, 2018 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म से जुड़े सवाल भी परीक्षा का हिस्सा रहे।


पहली इंजनरहित रेलगाड़ी तैयार हुई है। उसका नाम क्या है? जैसे सवाल का उत्तर तो सभी अभ्यर्थियों को रटा था। विदित हो कि अभी 29 दिसंबर को दिल्ली से प्रयागराज तक ट्रायल के लिए आई थी। इसके साथ वर्ष 2018 हुई उपलब्धियों से ज्यादा प्रश्न पूछे गए, जैसे मार्च 2018 तक भारत का सबसे तेज कम्प्यूटर कौन सा रहा। 90वें ऑस्कर, 2018 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म कौन सी है। मानव विकास सूचकांक, 2018 में भारत का स्थान क्या रहा।

रविवार को आयोजित 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में पंजीकृत 431466 अभ्यर्थियों में से 410440 (कुल 95.13 प्रतिशत) सम्मिलित हुए। मंडल मुख्यालयों के अनुसार समीक्षा की जाए तो सर्वाधिक 96.70 प्रतिशत कानपुर नगर में शामिल हुए। सबसे कम मेरठ में 92.58 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। यहां पढ़ें परीक्षा में पूछे गए जनरल नॉलेज पर दस सवाल:

भारत के 23वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन हैं?
भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
मिर्जापुर क्यों प्रसिद्ध है?
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लंबाई कितनी है?
90वें ऑस्कर, 2018 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म कौन सी है
मानव विकास सूचकांक 2018 में भारत का कौन सा स्थान है

No comments:

Post a Comment

Facebook