Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भ्रष्टाचार के आरोपित बीईओ की सूची मांगी, बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व उत्पीड़न की शिकायतों पर शासन ने सख्त रुख

बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व उत्पीड़न की शिकायतों पर शासन ने सख्त रुख अपनाया है। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से उन खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) की सूची मांगी गई है, जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।


अपर मुख्य सचिव बेसिक प्रभात कुमार बुधवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। शासन ने सभी को बैठक का अजेंडा भेजते हुए कुछ अहम सूचनाएं मांगी हैं। अधिकारियों से भ्रष्टाचार में लिप्त बीईओ व बाबुओं की सूची मांगी गई है। अफसरों को यह भी बताना होगा कि अब तक उन्होंने किस पर क्या ऐक्शन लिया है। बीएसए से प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत ऐसे शिक्षकों का नाम सहित विवरण मांगा गया है, जो लगातार स्कूल से गैर-हाजिर रह रहे हैं या स्कूल आकर शिक्षण कार्य नहीं करते हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts