Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

CG Vyapam Teacher Recruitment 2019: 14,580 शिक्षक पदों पर बंपर वैकेंसी

CG Vyapam Recruitment 2019: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. छत्‍तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने 14 हजार से अधिक शिक्षक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. छत्‍तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर लेक्‍चरर, शिक्षक, असिस्‍टेंट टीचर और एक्‍सर्साइज टीचर के कुल 14580 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
CG व्‍यापम टीचिंग रिक्रूटमेंट प्रक्रिया 26 मार्च 2019 को शुरू हो गई है. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार CG व्‍यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 25 अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं. CG व्‍यापम के 14,580 शिक्षक पदों पर नियुक्‍त‍ि के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी और उसमें क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को साक्षात्‍कार के लिए बुलाया जाएगा. अपनी योग्‍यता के आधार पर यहां देखें कि आप किस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

CG Vyapam महत्‍वपूर्ण तारीख: 
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 25 अप्रैल 2019

CG Vyapam Teacher Vacancy: पदों का विवरण

कुल पदों की संख्‍या – 14,580
Loading...

लेक्‍चरर (E & T कैडर) – 3177
शिक्षक (E & T कैडर) – 4696
अंग्रेजी मीडियम शिक्षक (E कैडर) – 456
एक्‍सर्साइज टीचर (E & T कैडर) – 745
असिस्‍टेंट टीचर (E & T कैडर) – 4000
असिस्‍टेंट टीचर साइंस लैब (E & T कैडर) – 1200
असिस्‍टेंट टीचर इंग्‍ल‍िश (E कैडर) – 306

CG Vyapam Teacher Posts: योग्‍यता

शैक्षणिक योग्‍यता: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक डिग्री/बी.एड/ समकक्ष होना चाहिए.

उम्र सीमा: न्‍यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष

CG Vyapam Teacher Posts: चयन प्रक्रिया

उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर होगा.

CG Vyapam Teacher Posts Jobs 2019: ऐसे करें आवेदन

उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in/ पर जाकर 25 अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts