CTET 2018 के बाद एक और शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछा गया गलत सवाल

सीटेट 2018 में के बाद अब शारीरिक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में भी गलत सवाल पूछे जाने का मामला सामने आया है। केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने इसे गंभीरता से लेते हुए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) को विवादित 5 सवालों को विशेषज्ञ समिति के पास भेजने का आदेश दिया है।

यह मामला दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 919 शारीरिक शिक्षा शिक्षक की भर्ती से जुड़ा है। न्यायाधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस एल.एन. रेड्डी और सदस्य मो. जमशेद की पीठ ने डीएसएसएसबी को इसके लिए एक सप्ताह के वक्त दिया है। पीठ ने डीएसएसएसबी को यह भी आदेश दिया है कि विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। न्यायाधिकरण ने डीएसएसएसबी से कहा कि कि सवाल सही है या गलत, इस बारे में समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। न्यायाधिकरण ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल 22 प्रतियोगी छात्रों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।इसके बाद यह फैसला आया है।

डीएसएसएसबी ने सरकारी स्कूलों में 919 शारीरिक शिक्षा शिक्षक की नियुक्ति के लिए दिसंबर, 2017 में विज्ञापन जारी किया था। इसके बाद 16 सितंबर, 2018 को इस पद के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी।