25 जुलाई 2017 को उ०प्र०सरकार की लचर पैरवी के कारण मा० सुप्रीम कोर्ट से शिक्षा मित्रो का समायोजन रद्द

बदायूँ- मृतक शिक्षामित्रों को दी श्रद्धांजलि*
25 जुलाई 2017 को उ०प्र०सरकार की लचर पैरवी के कारण मा० सुप्रीम कोर्ट से शिक्षा मित्रो का समायोजन रद्द होने के उपरान्त #1386शिक्षामित्रों_ने_अपनी_जान_दे_दी |


*पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षक आवास गृह पर स्थित मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष मृतक शिक्षामित्रों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा राज्य सरकार से मांग की जल्द से जल्द शिक्षामित्रों की समस्याओं को हल करते हुए मृतक शिक्षामित्रों परिवार को उचित मुआवजा दे तथा आश्रितों को नौकरी दें*

*सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षामितों के भविष्य निर्धारण की जिम्मेदारी राज्य सरकार के पाले में डाली दी गयी सरकार उनके लिए अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकाल पाई है शिक्षामित्रों ने सरकार से शीघ्र ही स्थाई समाधान/ नियमितीकरण की मांग की है /*
*इस संबंध में शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने बताया राज्य सरकार ने करीब 1 वर्ष पहले हाई पावर कमेटी का गठन करके शिक्षामित्रों की समस्याओं को हल करने का वायदा किया था आज तक ना ही हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट का खुलासा किया गया है ना ही सरकार द्वारा कोई राहत दी गई है शिक्षामित्र विगत 20 वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं विगत समाजवादी पार्टी की सरकार ने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाया था मा० सुप्रीम कोर्ट ने जब समायोजन रद्द किया था तब माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी द्वारा शिक्षामित्रों को यह आश्वासन दिया गया था कि शिक्षामित्र आत्महत्या ना करें हम बीच का रास्ता निकाल रहे हैं तब से आज तक 1386 शिक्षामित्र हमारे बीच नहीं रहे हैं सरकार ने मृतक शिक्षामित्रों को अपनी कभी संवेदना तक व्यक्त नहीं की ना ही कोई मुआवजा दिया रोजाना हमारे एक-दो साथी काल के गाल में समा जाते हैं राज्य सरकार से शीघ्र समाधान निकालने की मांग की हैI*
*इस अवसर पर धर्मपाल सिंह श्याम निवास मुकेश बाबू मनोज कुमार शर्मा अवधेश कुमार अरुण प्रताप सिंह वीरेंद्र जाटव रत्नेश कुमार उपस्थित रहे
Image may contain: 3 people, people sitting
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/