पीसीएस-2018 मेंस का कार्यक्रम जारी

प्रयागराज पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा 18 से 22 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सोमवार को मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है।
अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए ढाई माह का वक्त मिला है।
परीक्षा दो सत्रों, सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल आठ पेपर होंगे और परीक्षा पांच दिनों में संपन्न करी ली जाएगी। 18 अक्तूबर को पहले सत्र में सामान्य हिंदी एवं दूसरे सत्र में निबंध की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, 19 अक्तूबर को पहले सत्र में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र एवं दूसरे सत्र में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। 20 अक्तूबर को पहले सत्र में सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्न पत्र एवं दूसरे सत्र में सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्न पत्र और 22 अक्तूबर को पहले सत्र में ऐच्छिक विषय के प्रथम प्रश्न पत्र एवं दूसरे सत्र में ऐच्छिक विषय के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी।
इससे पूर्व पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा 17 जून से प्रस्तावित थी और 13 मई को परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया था, जिसके अनुसार 17 से 21 जून तक परीक्षा होनी थी। हालांकि इस बीच एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का पेपर लीक मामला सामने आने के कारण पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। पीसीएस के 988 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 28 अक्तूबर को आयोजित की गई थी।
परीक्षा के लिए छह लाख 35 हजार 844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और इनमें से 62.42 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इस साल 30 मार्च को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 19 हजार 96 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया सात से 29 मई के बीच पूरी की जा चुकी है।