यूपी 72825 शिक्षक भर्ती: 2016 के बाद नियुक्त शिक्षकों की मांगी सूची

उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत अक्तूबर 2016 के बाद नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों की सूचना मांगी गई है।
निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने 29 जुलाई को सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) प्राचार्यों एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर एक अगस्त तक सूची मांगी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का मामला होने के कारण सरकार इन सूचनाओं को लेकर काफी गंभीर है। यही कारण है कि डायट प्राचार्य और बीएसए के संयुक्त हस्ताक्षर से ये सूचनाएं मांगी गई है।


दूसरी ओर, टीईटी अपीयरिंग व परसुइंग मामले में सुप्रीम कोर्ट का 16 जुलाई का आदेश वेबसाइट पर अपलोड हो गया है। मुकदमा लड़ रहे शिक्षक अनिल राजभर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में चयनित प्रोफेशनल डिग्रीधारियों की तीन महीने में जांच करने के आदेश बीएसए को दिए हैं। जांच कर यह बताना होगा कि उन्होंने गणित व विज्ञान की पढ़ाई की है या नहीं।