Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट शिक्षामित्र टीम की कलम से

कोर्ट अपडेट
सभी साथियो को अवगत कराना है कि आज अपना केस आफ्टर लंच शुरु होकर 4.20 मिनट तक चला ।आज विपक्षी एडवोकेट एस के कालिया का आर्गुमेण्ट पूरा हो गया उन्होने कोई नयी बात नही की अपनी वही सिंगल
बेंच की बात को ही मा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया तथा डा एल पी मिश्रा के सिंगल बेंच के आर्गुमेण्ट पर भी बहस किया कालिया सर के बाद विपक्षी एडवोकेट जे बी माथुर ने अपना आर्गुमेण्ट की शुरुआत कर दी है जो लगभग लगभग समाप्ति की ओर है इनके बाद विपक्षी एडवोकेट अनिल तिवारी की बहस मात्र बचेगी जो संभवतः मंगलवार को समाप्त हो जायेगी।

साथियो
जितना विपक्षी चिल्ला रहे थे बहस मे ऐसा कुछ नही दिखा दोनो लोगो की बहस मात्र औपचारिकता बन कर रह गयी ।
विपक्ष का आर्गुयेण्ट समाप्त होते ही हम लोगो के पक्ष की बहस प्रारम्भ होगी और उसमे जब विजेता डा एल पी  मिश्रा सर अपनी बहस शुरु करेंगे उसी दिन से विपक्ष का विधवा विलाप जो 90/97 का कर रहे है वह समाप्त हो जायेगा।और उन्ही के बहस के उपरान्त आपका आर्डर जीत का  रिजर्व हो जायेगा।
सभी साथी धैर्य रखे ।टीम की आवश्यकता को ध्यान रखते हुये अवकाश का आनन्द ले।
अन्त मे जीत हमारी होगी।

आपका
राम शरण मौर्य
बलराम बाजपेयी
टीम बहराइच

latest updates

latest updates

Random Posts