01 अक्टूबर से परिषदीय विद्यालयों का बदलेगा संचालन का समय:- अब 9 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे सभी विद्यालय

साथियों सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के आदेशानुसार कल 1 अक्टूबर से विद्यालय 9 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे। मध्यावकाश का समय 12 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा।

साथियों एक नजर इस माह में होने वाले अवकाश पर डालते हैं क्योकि कुछ शिक्षक साथी अपने गृह जनपद से दूसरे जनपद में शिक्षण कार्य कर रहे हैं, जिससे वह अपनी सुविधानुसार CL(causal leave) लेकर छुट्टियों का सार्थक प्रयोग कर सके और अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत कर आपस मे प्यार बांट सके, इसके अतिरिक्त गृह जनपद में नियुक्त साथी भी अपनी छुट्टियों की प्लानिंग का सकते हैं। 

आगामी अवकाश【माह-अक्टूबर 2019】
*1- 6/10/19 रविवार महाअष्टमी*
*2-7/10/19- सोमवार महानवमी*
*3-8/10/19- मंगलवार विजयदशमी*
*4-13/10/19-रविवार महर्षिबाल्मीक जयंती*
*5- 20/10/19- रविवार*
*6-19/10/19- शनिवार चेहल्लुम*
*7-26/10/19- शनिवार नरक चतुर्दशी*
*8-27/10/19- रविवार दीपावली*
*9-28/10/19- सोमवार गोवर्धन पूजा*
*10-29/10/19- मंगलवार भैया दूज*

*निम्न दिवसों में विद्यालय खुलेंगे लेकिन शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा*
 
*2/10/19- बुधवार महात्मा गांधी जयंती*
*31/10/19- गुरुवार सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती*