जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक
स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के पहले शासन ने हकीकत की पड़ताल
करने को कहा है। इसके लिए चार अक्टूबर तक लिए अंतिम डेटलाइन जारी किया गया
है। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने टास्क फोर्स गठित कर अधिकारियों से
निर्धारित समय के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।
माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड को शक है कि जो संख्या कागजों पर दिखाई जा रही है, वास्तविकता में उतनी है कि नहीं। अगर इसके अनुसार पदों पर भर्ती हुई तो शिक्षक बिना अध्यापन कार्य के घर बैठे रहेंगे। इससे शासन पर अनावश्यक व्ययभार पड़ेगा। ऐसे में शासन ने टास्क फोर्स गठित कर इन स्कूलों में जमीनी हकीकत की जांच कराने का निर्देश दिया है। इसके पश्चात रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक चौरसिया ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। टास्क फोर्स में राजस्व विभाग व खंड विकास कार्यालय के राजपत्रित अधिकारी, लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता के साथ-साथ शिक्षा विभाग आदि के जनपद स्तरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है। टीम के अधिकारी पंजीकृत विद्यार्थियों के सापेक्ष उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या, मूलभूत संसाधन और शिक्षकों के स्वीकृत पद के सापेक्ष वर्तमान में तैनात शिक्षकों आदि का ब्योरा जुटाएंगे। नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी और सह नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक होंगे।
माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड को शक है कि जो संख्या कागजों पर दिखाई जा रही है, वास्तविकता में उतनी है कि नहीं। अगर इसके अनुसार पदों पर भर्ती हुई तो शिक्षक बिना अध्यापन कार्य के घर बैठे रहेंगे। इससे शासन पर अनावश्यक व्ययभार पड़ेगा। ऐसे में शासन ने टास्क फोर्स गठित कर इन स्कूलों में जमीनी हकीकत की जांच कराने का निर्देश दिया है। इसके पश्चात रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक चौरसिया ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। टास्क फोर्स में राजस्व विभाग व खंड विकास कार्यालय के राजपत्रित अधिकारी, लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता के साथ-साथ शिक्षा विभाग आदि के जनपद स्तरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है। टीम के अधिकारी पंजीकृत विद्यार्थियों के सापेक्ष उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या, मूलभूत संसाधन और शिक्षकों के स्वीकृत पद के सापेक्ष वर्तमान में तैनात शिक्षकों आदि का ब्योरा जुटाएंगे। नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी और सह नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक होंगे।