तय समय पर ही होगी पीसीएस मुख्य परीक्षा

प्रयागराज। पीसीएस-2018 में महिला अभ्यर्थियों के आरक्षण के मसले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का आदेश आने के बाद अभ्यर्थियों में उहापोह की स्थिति है कि पीसीएस की मुख्य परीक्षा निर्धारित समय पर होगी या नहीं। मुख्य परीक्षा शुरू होने में महज 18 दिन बाकी रह गए हैं।
मामले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्पष्ट किया है कि हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन होगा और परीक्षा भी समय से कराई जाएगी। सचिव ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे मेंस की तैयारी जारी रखें।
अभ्यर्थियों में इस बात को लेकर असमंजस है कि अगर पीसीएस-2018 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम संशोधित करने के बाद पुन: जारी किया जाता है तो 18 से 22 अक्तूबर तक प्रस्तावित मुख्य परीक्षा निर्धारित तिथियों पर आयोजित की जा सकेगी या नहीं। अभ्यर्थियों के बीच यह चर्चा भी है कि संशोधित परिणाम में किसी नए अभ्यर्थी का चयन होता है तो मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए उसे बहुत कम वक्त मिलेगा। ऐसे में आयोग के लिए परीक्षा समय से करा पाना और भी मुश्किल होगा।
उधर, आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि महिला आरक्षण से संबंधित हाईकोर्ट के आदेश के बारे में पता चला है लेकिन आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है। हाईकोर्ट का जो भी आदेश होगा, उसका पूरी तरह से अनुपालन किया जाएगा। साथ ही मुख्य परीक्षा का आयोजन भी निर्धारित समय पर कराया जाएगा। सचिव ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे मुख्य परीक्षा की तैयारी जारी रखें और किसी भी तरह के असमंजस में न रहें।
एक बार स्थगित हो चुकी है मुख्य परीक्षा
- पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा एक बार स्थगित हो चुकी है। पहले यह परीक्षा 17 जून से प्रस्तावित थी लेकिन परीक्षा के आयोजन से पहले ही एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आ गया था और तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक को गिरफ्तार कर लिया गया था। ऐसे में आयोग को भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर ही निरस्त करना पड़ा था और इसमें पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा भी शामिल थी। बाद में आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी किया और मुख्य परीक्षा के लिए 18 से 22 अक्तूबर तक का समय निर्धारित किया। परीक्षा के आयोजन को अब महज 18 दिन बाकी रह गए हैं।
पीसीएस के 988 पदों होनी है भर्ती
प्रयागराज, 30 सितंबर। पीसीएस-2018 के तहत 988 पदों पर भर्ती होनी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 30 मार्च को जारी किया था और इसमें मुख्य परीक्षा के लिए 19096 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। पीसीएस-2018 की भर्ती में 40 प्रकार से भी अधिक पद हैं। इनमें डिप्टी कलेक्टर के 119 और डिप्टी एसपी के 94 पर शामिल है। इसके अलावा बीडीओ के 21, कामर्शियल टैक्स अफसर के 159, आबकारी निरीक्षक के 147, असिस्टेंट कमिश्नर कामर्शियल टैक्स के 44 पदों के अलावा कई अन्य प्रकार के पद भी हैं।
पहली बार नए पाठ्यक्रम से होगी मुख्य परीक्षा
पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा पहली बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तर्ज पर आयोजित की जा रही है। अब पीसीएस मेंस का पाठ्यक्रम सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम जैसा होगा। आयोग की ओर से काफी पहले ही संशोधित पाठ्यक्रम का प्रारूप जारी किया जा चुका है और अभ्यर्थी अब नए पाठ्यक्रम के अनुसार ही तैयारी कर रहे हैं।