📌22 अक्टूबर को पासिंग मॉर्क केस की हुई सुनवाई का आर्डर जारी-
🎯अब आई टीम रिज़वान की बारी💥
कल पासिंग मॉर्क प्रकरण की हुई का सुनवाई का आर्डर जारी हो गया है।
कोर्ट ने रिकॉर्ड ऑफ प्रोसीडिंग में निम्न आदेश पारित किया....
⬇
```Arguments of Sri Anil Tiwari, learned Senior Advocate
holding brief of Sri Amrendra Nath Tripathi, learned counsel
for the petitioners have been concluded.
List this petition on 6.11.2019 for argument of learned
counsel for the respondents.
Interim order to continue, till then.```
*[सीनियर एडवोकेट अनिल तिवारी ने एडवोकेट अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी की ब्रीफिंग के बिहाफ पर अपनी बहस/सबमिशन समाप्त की। अगली सुनवाई 06 नवम्बर को इस स्थिति के साथ फिक्स की जाती है कि इस तिथि में 40/45 के पक्षकार अपनी बहस स्टार्ट करें। तब तक अंतरिम आदेश प्रभावी कंटिन्यू/प्रभावी रहेगा। ]*
⛳विपक्ष के सभी अधिवक्ताओं की बहस को कोर्ट ने रिकॉर्ड करते हुए समाप्त कर दिया। विपक्ष की तरफ से अब कोई मोस्ट सीनियर एडवोकेट बहस को शेष नही बचा है। यदि अभी भी कोई ऐसा एडवोकेट जिसको न सुना जा चुका हो,कोर्ट चाहे तो उसे सुन सकती है।
🚩अब बारी टीम रिज़वान अंसारी के प्रहार की है। अब तक के विपक्ष के समस्त सीनियर एडवोकेट एवं एडवोकेट जनरल के आर्गुमेंट नोटेड हैं। केस का सिनोप्सिस, पॉइंट ऑफ आर्गमेंट्स और कम्पाइलेशन लगभग तैयार है। सबसे पहले टीम के मोस्ट सीनियर फायर ब्रांड एडवोकेट श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा अपनी धमाकेदार बहस स्टार्ट करेंगे। इसके बाद प्रयागराज खण्डपीठ के मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री एच0एन0 सिंह बहस करेंगे। इसके बाद अन्य सभी अधिवक्तागण बहस करेंगे।
इन अवकाश के दिनों में तैयारी को और भी तेज धार हमारे विधि चाणक्य अमित भदौरिया जी देंगे। ऐसा कोई बिंदु नही बचेगा जिसपर टीम के तीनों अधिवक्ता बहस न करे दें। टीम को अपनी तैयारी और अधिवक्ताओं के कॉन्फिडेन्स पर पूरा यकीन है कि टीम एक बार फिर जीत का विजय पताका लहरायेगी।
*★लड़ने वाले ही जीतते हैं।।*
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
🎯अब आई टीम रिज़वान की बारी💥
कल पासिंग मॉर्क प्रकरण की हुई का सुनवाई का आर्डर जारी हो गया है।
कोर्ट ने रिकॉर्ड ऑफ प्रोसीडिंग में निम्न आदेश पारित किया....
⬇
```Arguments of Sri Anil Tiwari, learned Senior Advocate
holding brief of Sri Amrendra Nath Tripathi, learned counsel
for the petitioners have been concluded.
List this petition on 6.11.2019 for argument of learned
counsel for the respondents.
Interim order to continue, till then.```
*[सीनियर एडवोकेट अनिल तिवारी ने एडवोकेट अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी की ब्रीफिंग के बिहाफ पर अपनी बहस/सबमिशन समाप्त की। अगली सुनवाई 06 नवम्बर को इस स्थिति के साथ फिक्स की जाती है कि इस तिथि में 40/45 के पक्षकार अपनी बहस स्टार्ट करें। तब तक अंतरिम आदेश प्रभावी कंटिन्यू/प्रभावी रहेगा। ]*
⛳विपक्ष के सभी अधिवक्ताओं की बहस को कोर्ट ने रिकॉर्ड करते हुए समाप्त कर दिया। विपक्ष की तरफ से अब कोई मोस्ट सीनियर एडवोकेट बहस को शेष नही बचा है। यदि अभी भी कोई ऐसा एडवोकेट जिसको न सुना जा चुका हो,कोर्ट चाहे तो उसे सुन सकती है।
🚩अब बारी टीम रिज़वान अंसारी के प्रहार की है। अब तक के विपक्ष के समस्त सीनियर एडवोकेट एवं एडवोकेट जनरल के आर्गुमेंट नोटेड हैं। केस का सिनोप्सिस, पॉइंट ऑफ आर्गमेंट्स और कम्पाइलेशन लगभग तैयार है। सबसे पहले टीम के मोस्ट सीनियर फायर ब्रांड एडवोकेट श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा अपनी धमाकेदार बहस स्टार्ट करेंगे। इसके बाद प्रयागराज खण्डपीठ के मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री एच0एन0 सिंह बहस करेंगे। इसके बाद अन्य सभी अधिवक्तागण बहस करेंगे।
इन अवकाश के दिनों में तैयारी को और भी तेज धार हमारे विधि चाणक्य अमित भदौरिया जी देंगे। ऐसा कोई बिंदु नही बचेगा जिसपर टीम के तीनों अधिवक्ता बहस न करे दें। टीम को अपनी तैयारी और अधिवक्ताओं के कॉन्फिडेन्स पर पूरा यकीन है कि टीम एक बार फिर जीत का विजय पताका लहरायेगी।
*★लड़ने वाले ही जीतते हैं।।*
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)