69000 शिक्षक भर्ती हाईकोर्ट लखनऊ अपडेट्स:-22 अक्टूबर 2019, ©टीम हिमाशु राघव की कलम से
आज पक्ष की ओर से अनिल तिवारी जी ने 60/65के बचाव में अपना अधूरा सब्बमिशन पूरा किया ।
उनके सब्बमिशन का आधार कोर्ट को पासिंगमार्क डिक्लियर करनें का अधिकार नही है।
शिक्षामित्र पहले मे क्यो नही पास हुये,उसमें भी तो 40/45था ।
इनको राज्य द्वारा भारी भारांक दिया जा रहा है यह भारांक के सहारे स०अ०बनना चाहते है।
जब तिवारी जी दोनों परीक्षा में अंतर कर रहे थे तब इरशाद सर ने पूछा कि *जब परीक्षा की समयावधि कम की,जब परीक्षा बहुविकल्पीय की तब ही पासिंगमार्क तय कर देना था*
इरशाद साहब ने कहा
आपका सब्बमिशन
_1-मंजू श्री_
_2-court could not change passing mark_
_3-there is no prayer to decided passing mark according 68500. A.T.R.E. exam._
*खेल के बीच में नियम कोर्ट द्वारा नही बदले जा सकते है।*
*Minimum should be minimum it looks also minimum*
*दोनो बैकंसी अलग अलग है दोनो का परीक्षा मोड अलग है ,टाईमिंग अलग है तो पासिंगमार्क भी अलग होगा।*
*दोनो मे कन्डिडेट संख्याभी अलग अलग है ।*
●इस प्रकार आज विपक्ष की ओर से प्रशांत चंद्रा,जे०एन माथुर,एस के कालिया,और अनिलतिवारी चारो सीनियर आधिवक्ता एवं एजी राघवेंद्र सर का सब्बमिशन पूरा हुआ।
अब हमारी बारी है🚩।
★यह 6नवम्बर की डेट लम्बी नही ब्लकि केस के चारो अधिवक्ता सहित एजी साहब की स्पेशल अपील की तैयारी की है,आप सब एक दुसरे की सहयोग करके स्वर्णिम विजय को सुनिश्चित करें।
अगली डेट :-6नवम्बर2019, 2-15p.m.
*सब सुख लहै तुम्हारी शरना*
*तुम रक्षक काहु को डरना*
©टीम हिमाशु राघव
◆एस के मिश्र (बस्ती)
◆राजकुमार मिश्र(गोन्डा)
आज पक्ष की ओर से अनिल तिवारी जी ने 60/65के बचाव में अपना अधूरा सब्बमिशन पूरा किया ।
उनके सब्बमिशन का आधार कोर्ट को पासिंगमार्क डिक्लियर करनें का अधिकार नही है।
शिक्षामित्र पहले मे क्यो नही पास हुये,उसमें भी तो 40/45था ।
इनको राज्य द्वारा भारी भारांक दिया जा रहा है यह भारांक के सहारे स०अ०बनना चाहते है।
जब तिवारी जी दोनों परीक्षा में अंतर कर रहे थे तब इरशाद सर ने पूछा कि *जब परीक्षा की समयावधि कम की,जब परीक्षा बहुविकल्पीय की तब ही पासिंगमार्क तय कर देना था*
इरशाद साहब ने कहा
आपका सब्बमिशन
_1-मंजू श्री_
_2-court could not change passing mark_
_3-there is no prayer to decided passing mark according 68500. A.T.R.E. exam._
*खेल के बीच में नियम कोर्ट द्वारा नही बदले जा सकते है।*
*Minimum should be minimum it looks also minimum*
*दोनो बैकंसी अलग अलग है दोनो का परीक्षा मोड अलग है ,टाईमिंग अलग है तो पासिंगमार्क भी अलग होगा।*
*दोनो मे कन्डिडेट संख्याभी अलग अलग है ।*
●इस प्रकार आज विपक्ष की ओर से प्रशांत चंद्रा,जे०एन माथुर,एस के कालिया,और अनिलतिवारी चारो सीनियर आधिवक्ता एवं एजी राघवेंद्र सर का सब्बमिशन पूरा हुआ।
अब हमारी बारी है🚩।
★यह 6नवम्बर की डेट लम्बी नही ब्लकि केस के चारो अधिवक्ता सहित एजी साहब की स्पेशल अपील की तैयारी की है,आप सब एक दुसरे की सहयोग करके स्वर्णिम विजय को सुनिश्चित करें।
अगली डेट :-6नवम्बर2019, 2-15p.m.
*सब सुख लहै तुम्हारी शरना*
*तुम रक्षक काहु को डरना*
©टीम हिमाशु राघव
◆एस के मिश्र (बस्ती)
◆राजकुमार मिश्र(गोन्डा)