Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मानव सम्पदा पोर्टल विशेष सूचना- 2

*मानव सम्पदा पोर्टल विशेष सूचना- 2*✍✍

*_जिन शिक्षकों व शिक्षिकाओं का मानव सम्पदा वेबसाइट पर सफलता पूर्वक  लॉगिन हो चुका है,और नया पासवर्ड भी आप बना चुके हैं,_*



*_तो कृपया अब बार-बार फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक न करें, अब आप उसी पासवर्ड को हमेशा के लिए सुरक्षित रख लें। उसी पासवर्ड से eHRMS Login पेज पर जाकर directorate of basic education सेलेक्ट करके, ID और पासवर्ड डालकर, capcha कोड डालकर लॉगिन कर लें।_* *_OTP आपके पास ही आएगा, इसलिए पासवर्ड किसी को पता है इस बात की बिल्कुल चिंता न करें, और बार बार न बदलें_*

*_बार बार पासवर्ड बदलने पर फिर से आपको वही पूरा प्रोसेस अपनाना पड़ेगा, इसमे बहुत टाइम लगता है और दिक्कत भी आती है, और आप अगली बार उसी सेम पासवर्ड को दोबरा नही बना सकते। फिर आप कंफ्यूजन में रहेंगे कि ये वाला था या ये वाला, और फिर आपको तीसरी बार पासवर्ड बनाना पड़ेगा। दिक्कत आपको ही होगी।_*

*_जिन लोगों को पासवर्ड सेट करना नही आ रहा है वो इस तरह से पासवर्ड सेट करें, इस तरीके से एक बार मे ही पासवर्ड सेट हो जाएगा, अपने नाम से पासवर्ड बनाएं जैसे_*


*Priyankatripathi@123*
*Rahulshukla@123*
*Poonam@123*
*Namratatripathi@123*

*_अपने नाम को लिखकर@123 लिख दें। नाम का पहला अक्षर कैपिटल बनाएं बाकी सब स्मॉल,_*

*_अगर capcha कोड इनवैलिड बता रहा है तो एक दो बार रिफ्रेश कर लें, और पूरी डैल दोबारा से भरके लॉगिन करें। फिर भी अगर इनवैलिड बता तो एक बार लैपटॉप से खोलें, खुल जायेगा।_*

*_पासवर्ड में और कैप्चा कोड में सबसे बड़ी दिक्कत ओ (Oo) और जीरो (0)तथा एल (L I )और आई ( I i ) को लेकर है, इनमें समझना मुश्किल हो जाता है कि ये आखिर बना क्या है। पर ध्यान से देखेंगे तो अंदाजा हो जाएगा कि ये अक्षर क्या है। या फिर बदल बदल कर देख लें या फिर नया पासवर्ड या कैप्चा मंगा लें, समस्या सुलझ जाएगी।_*

latest updates

latest updates

Random Posts